टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को आत्महत्या कर ली. उनका अंतिम संस्कार उदयपुर में हुआ. घटनास्थल से एक नोट भी बरामद हुआ, जिसमें सेजल ने खुदकुशी का कारण निजी बताया. सेजल की आत्महत्या के 2 दिन बाद उनकी मां ने बयान दिया है. सेजल की सुसाइड की खबर जब सामने आई तो ऐसा कहा जा रहा था कि वह तनाव में थी और उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. लेकिन उनकी मां ने इस मामले पर अलग प्रतिक्रिया दी है.
सेजल की मां ने डिप्रेशन की बात से इनकार करते हुए कहा- उसे लीड रोल मिल गया था. इसके बाद ऐसा क्या हो गया जो उसने मौत को गले लगा लिया. सेजल के परिवार में माता-पिता के अलावा दो और भाई-बहन हैं. सेजल मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली है, जो कुछ साल पहले ही मुंबई आई. उन्होंने टीवी सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में काम किया, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.
इस सीरियल में जैस्मिन भसीन ने भी काम किया था. सेजल की आत्महत्या की खबर सुनकर जैस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपना दुख जताया. जैस्मिन ने सेजल के साथ सेट की एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा- मैं बहुत हैरान और डिस्टर्ब हूं, क्योंकि वह हमेशा खुश रहने वाली लड़की थी. मुझे नहीं समझ आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं. काश ऐसा ना हुआ होता.
बता दें कि सेजल के करीबी दोस्त निर्भय शुक्ला ने बताया कि सेजल अपने पिता के स्वास्थ्य कारणों को लेकर तनाव में थी. उसके पिता को हार्ट अटैक आया था, जिस वजह से वह परेशान थी. सेजल के पिता कैंसर से पीड़ित थे. उसने मुझसे कहा था कि उसके पिता की हालत में सुधार हो रहा है. सब ठीक नहीं था और फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया.जैस्मिन भसीन ने
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: