बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां पाकिस्तान में रहती हैं जिनका मंगलवार को निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक, नूरजहां के भाई मंसूर ने इस बात की पुष्टि की है. मंसूर ने जियो न्यूज को बताया कि नूरजहां काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी और मंगलवार को उनका निधन हो गया है.
नूरजहां ने तब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने 2018 के आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था. लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. इस दौरान उन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी. नूरजहां की आयु के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. वह जिला एवं शहर पार्षद भी रह चुकी हैं.
नूरजहां और शाहरुख के बीच काफी अच्छे संबंध थे. नूरजहां शाहरुख से मिलने दो बार भारत भी आई. ऐसा भी कहा जाता है कि शाहरुख भी अपने बहन से मिलने पाकिस्तान में जाते रहते थे. शाहरुख बचपन में अपने माता-पिता के साथ दो बार पेशावर में अपने रिश्तेदारों के घर जा चुके हैं.
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से शाहरुख की कोई भी फिल्म नहीं आई है. उनके प्रशंसक उनकी अगली फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक शाहरुख की अगली फिल्म के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: