शनिवार को शबाना आजमी का कार एक्सीडेंट हो गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. इसके बाद तुरंत ही शबाना आजमी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में शबाना आजमी के कार ड्राइवर के ऊपर केस दर्ज किया गया है. यह केस ट्रक ड्राइवर ने किया है, जिससे शबाना आज़मी की कार टकराई थी.
शबाना आज़मी के कार ड्राइवर अमलेश कामत के विरुद्ध रायगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि यह जमानती अपराध है. इसीलिए उसे गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है. उसे नोटिस जारी किया गया है.
ट्रक ड्राइवर का यह कहना है कि शबाना आजमी के कार ड्राइवर ने बहुत तेज रफ्तार गाड़ी चलाई थी, जिस वजह से कार और ट्रक की टक्कर हो गई. यह उसका हादसा उसकी लापरवाही से हुआ. यह हादसा मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ. शबाना आजमी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया. शबाना आजमी को काफी गंभीर चोटें आई हैं.
शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर दूसरी कार में सवार थे और वह शबाना आज़मी से कुछ ही दूरी पर थे. जावेद अख्तर पूरी तरह से सुरक्षित है. शबाना आज़मी का इलाज चल रहा है. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे में सड़क से गुजर रही एक अज्ञात महिला को भी गंभीर चोट लगी है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: