टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने आत्महत्या करने से 2 दिन पहले एक ऑडिशन दिया था और वह उसके लिए शॉर्टलिस्टेड भी हो गई थी. इस बात का खुलासा सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में उनके साथ काम कर चुकी अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने किया. सेजल ने 24 जनवरी को मुंबई स्थित उनके घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी. उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.
डोनल बिष्ट ने कहा- यह खबर सुनने के बाद मैंने कुछ दोस्तों से बात की और पता चला कि वह 2 साल से मुंबई में रह रही थी. मुझे पता चला कि मौत से 2 दिन पहले उसने एक रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था और वह शॉर्टलिस्टेड भी हो गई थी. जल्द ही वह इसे शुरू करने वाली थी. उनका यह फैसला बहुत ही दुखी करने वाला है. अगर उसने करियर की वजह से यह कदम उठाया तो उसे इंतजार करना चाहिए था.
![sejal sharma sezal sharma](https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/25/73591755_5691780_835x547-m.jpeg)
डोनल बिष्ट ने बताया कि मैं उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती थी. लेकिन मैंने सुना था कि वह एक खुशहाल लड़की थी. यह खबर बहुत ही परेशान करने वाली है. जिस वक्त मेरे दोस्त ने मुझे उसकी मौत के बारे में बताया, तब मैं डिनर कर रही थी. इसके बाद मुझसे खाना भी नहीं खाया गया.
![sejal sharma sezal sharma](https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/sejj12_1579936738_618x347.jpeg)
जो लोग टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना चाहते हैं, मैं उन लोगों से बस इतना कहना चाहती हूं कि इस फील्ड में आपको बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. आपको काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है. लेकिन अपने सपनों के लिए जीवन को छोड़ देना कोई समाधान नहीं है. काम मिलना आपके हाथ में नहीं है. आप इसको पाने के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: