26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. हिंदी सिनेमा और गानों में भी गणतंत्र दिवस की झलक देखने को मिलती है, जिससे दिलों में देशभक्ति का जज्बा और बढ़ जाता है.
1961 में रिलीज हुई फिल्म काबुलीवाला के गाने ए मेरे प्यारे वतन के लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था.
1965 में फिल्म शहीद रिलीज हुई थी जिसका गाना ए वतन ए वतन लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था.
1970 में फिल्म पूरब-पश्चिम रिलीज हुई थी जिसमें एक गाना था- भारत का रहने वाला हूं से देशभक्ति का जज्बा बढ़ जाता है.
साल 1964 में फिल्म हकीकत रिलीज हुई थी जिसमें धर्मेंद्र और बलराज साहनी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का गाना कर चले हम फिदा जान और तन साथियों सुनकर लोगों के दिलों में जोश बढ़ जाती है.
2002 में रिलीज़ हुई फ़िल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह का गाना मेरा रंग दे बसंती चोला बहुत ही जबरदस्त था. इस गाने को सुनकर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत हो जाती है.
1996 में फिल्म दिलजले रिलीज हुई थी जिसका गाना मेरा मुल्क मेरा देश बहुत ही बेहतरीन है.
1986 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा का गाना दिल दिया है जान भी देंगे देश भक्ति से भरा हुआ है.
2004 में फिल्म लक्ष्य रिलीज हुई थी जिसका गाना कंधों से मिलते हैं कंधे लोगों को बहुत अच्छा लगा था.
फिल्म राजी 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें एक गाना था ए वतन लोगों को बहुत पसंद आया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Thanks for the information about the details
ردحذفRepublic Day speech in hindi 2022