जब भी बॉलीवुड फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों का जिक्र होता है तो सबसे ऊपर निरूपा रॉय का नाम आता है. निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी को हुआ था. निरूपा रॉय ने फिल्मों में ज्यादातर मां का किरदार निभाया. इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड की मां का खिताब मिला.
निरूपा रॉय की शादी 15 साल की उम्र में करन रॉय के साथ हो गई थी. शादी के बाद निरूपा मुंबई पहुंची. निरूपा रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम कोकिला किशोरचंद्र बुलसारा है. निरूपा रॉय ने फिल्मों में मां का किरदार निभाया, यह तो सबको पता है.
लेकिन उन्होंने 16 फिल्मों में देवी का किरदार भी निभाया था और इसी वजह से असल जिंदगी में लोग उनको देवी समझने लगे थे और जब भी कोई उन्हें देखता था तो उनके पैर छूने लगता था और भजन गाने लगता था. निरूपा रॉय ने कई धार्मिक फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं वह कुछ फिल्मों में ग्लैमरस अवतार में भी नजर आई.
70-80 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया, जिसके बाद लोग उन्हें बॉलीवुड की मां कहने लगे. निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जितेंद्र जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी फिल्में की. निरूपा रॉय ने पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन 13 अक्टूबर 2004 को हार्टअटैक की वजह से उनका निधन हो गया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: