1955 में मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही ने अपनी पत्नी मीना कुमारी को लेकर पाकीजा बनाने का निर्णय किया. फिल्म पाकीजा की शूटिंग के दौरान काफी मुश्किलें आई थी. 1964 तक आधे से ज्यादा फिल्म शूट हो गई थी. लेकिन इसी बीच कमाल अमरोही और मीना कुमारी के बीच विवाद हो गया और दोनों अलग रहने लगे. हालांकि उनका तलाक नहीं हुआ था. इसका असर फिल्म पर भी पड़ा और यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही.
4 सालों तक दोनों अलग रहे. इसी दौरान कमाल अमरोही की फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई रिलीज हुई. कमाल अमरोही फिल्म पाकीजा बनाना नहीं चाहते थे. लेकिन फिल्म से जुड़े कलाकारों की रोजी रोटी की बात थी. इस वजह से फिल्म बनानी पड़ी. हालांकि इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. इसी वजह से कुमार अमरोही मीना कुमारी को एक खत लिखा.
उन्हें पता था कि मीना कुमारी इस फिल्म में तभी काम करेंगी, जब वह उन्हें तलाक दे देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें मीना कुमारी की हर बात मंजूर है और वह उन्हें हर तरह से आजाद करने को तैयार है. इसके बाद मीना कुमारी ने फिल्म बनाने में पूरी मदद की. मीना कुमारी ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए केवल 1 रुपए का सिक्का लेंगी. फिल्म की शूटिंग में 10 साल बीत गए और अशोक कुमार बूढ़े हो गए.
ऐसे में कमाल अमरोही ने राजकुमार को उनके किरदार के लिए साइन कर लिया. इस फिल्म के दौरान राजकुमार मीना कुमारी के प्यार में पड़ गए थे. फिल्म को बनाने में काफी परेशानियां हुई. मीना कुमारी की सेहत भी खराब रहने लगी. वह लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थी. जैसे-तैसे 14 सालों में फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई और आखिरकार यह फिल्म 4 फरवरी, 1972 को रिलीज हुई. इस फिल्म को बहुत खराब रिस्पांस मिला.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: