Also Read

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो गलतियां जिसने उनके कॅरियर को पीछे धकेल दिया, वरना आज वह बॉलीवुड के शिखर पर होती...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की इरुवर से ही एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा साबित की है। दो दशक से भी अध

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,422,767

अपने जमाने में सुपरहिट रही थीं ये अभिनेत्रियां, बेटियों के फ्लॉप होने पर छिप-छिपकर रोती होंगी

अपने जमाने में सुपरहिट रही थीं ये अभिनेत्रियां, बेटियों के फ्लॉप होने पर छिप-छिपकर रोती होंगी .

<-- ADVERTISEMENT -->







बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन आज गुमनामी की जिंदगी जी रही है. कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी है जिनकी बेटियां बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुई.
माला सिन्हा

माला सिन्हा

माला सिन्हा 80 के दशक की बहुत कामयाब अभिनेत्री रही. लेकिन उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. प्रतिभा सिन्हा के फ्लॉप होने का दुख उनकी मां को बहुत ज्यादा हुआ था.

तनुजा

तनुजा

तनुजा अपने जमाने की बहुत कामयाब अभिनेत्री रही. लेकिन उनकी बेटी तनीषा कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई. काजोल ने तो तनुजा का नाम बहुत रोशन किया. लेकिन तनीषा बुरी तरह फ्लॉप रही.
हेमा मालिनी

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है और वह बहुत कामयाब अभिनेत्री रही है. लेकिन उनकी बेटी एशा देओल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.

मुनमुन सेन

मुनमुन सेन
मुनमुन सेन अपने जमाने की बहुत कामयाब अभिनेत्री रहीं. लेकिन उनकी बेटी रिया सेन को फिल्मी दुनिया में बिल्कुल भी सफलता नहीं मिली.

सलमा आगा

सलमा आगा

सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम नहीं मिल पाया.

शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर बहुत ही कामयाब अभिनेत्री रही हैं. लेकिन उनकी बेटी सोहा अली खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की. लेकिन उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल करने में असफल रही.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: