बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज अपना जन्मदिन मना रही है. वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है. दीपिका पादुकोण का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ था. उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर रहे. जबकि उनकी मां उज्जाला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट थी. दीपिका की छोटी बहन अनीषा पेशे से गोल्फर है.
दीपिका जब 1 साल की थी तभी उनका परिवार बेंगलुरु आ गया. दीपिका के पिता बैडमिंटन प्लेयर थे. ऐसे में दीपिका की भी इस खेल में रुचि थी. दीपिका ने पहली बार एक एड फिल्म में काम किया था उस समय वह 8 साल की थी. यहीं से दीपिका ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने करियर का आगाज किया.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब मैं बैडमिंटन खेलती थी तो ऐसा लगता था कि केवल ये इसलिए है, क्योंकि यह खेल परिवार में से खेला जाता है. तब मैंने अपने पिता से पूछा- अगर मैं खेलना छोड़ दूं तो उन्हें बहुत दुख हुआ. लेकिन वो राजी हो गए. इसके बाद दीपिका ने 2004 में फुलटाइम मॉडलिंग करना शुरू कर दिया और 16 साल पहले वह ऐसी नजर आती थी.
दीपिका ने 2005 में लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सुमित वर्मा के लिए रैंप पर वॉक किया. दीपिका 2006 में हिमेश रेशमिया की एल्बम आपका सुरूर में भी नजर आई थी. इसके बाद दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया और वह इस फिल्म से रातों-रात मशहूर हो गई. दीपिका पादुकोण अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है. 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली. जल्द ही दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज होने वाली है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: