Also Read

ऐश्वर्या राय बच्चन की वो गलतियां जिसने उनके कॅरियर को पीछे धकेल दिया, वरना आज वह बॉलीवुड के शिखर पर होती...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की इरुवर से ही एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा साबित की है। दो दशक से भी अध

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,303,051

शादी के बाद दीपिका ने हटवा लिया रणबीर के नाम का टैटू, पहली बार इस बारे में खुलकर बोलीं

Deepika Padukone Talking About Her Tattoo On Neck.शादी के बाद दीपिका ने हटवा लिया रणबीर के नाम का टैटू, हली बार इस बारे में खुलकर बोलीं

<-- ADVERTISEMENT -->






Deepika Padukone Talking About Her Tattoo On Neck

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. दीपिका देश के कोने-कोने में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है. हाल ही में वह एक प्रमोशन इवेंट में पहुंची, जहां वह साड़ी पहने हुए नजर आई. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ था. इस दौरान उनकी गर्दन पर आरके के नाम का टैटू नजर नहीं आया.  

Deepika Padukone Talking About Her Tattoo On Neck
दीपिका की यह तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह कयास लगाए जाने लगे कि दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू हटवा लिया है. कुछ लोगों ने तो यह कहा कि दीपिका ने अपने टैटू को मेकअप से छिपाया है. इस पर रख दीपिका ने खुद अपनी प्रतिक्रिया दी.

Deepika Padukone Talking About Her Tattoo On Neck

दीपिका से इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी गर्दन का टैटू दिख क्यों नहीं रहा है. इससे लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आपने टैटू रिमूव करवा लिया है.

Deepika Padukone Talking About Her Tattoo On Neck

इस पर दीपिका ने कहा- मेरे बाल फिलहाल मेरी शर्ट के अंदर टक किए गए हैं. इसीलिए मुझे नहीं पता कि टैटू वहां पर है या नहीं. बता दें कि दीपिका ने यह टैटू तब बनवाया था, जब वह रणबीर कपूर को डेट कर रही थी. लेकिन रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका की गर्दन पर टैटू नजर नहीं आया है.
Deepika Padukone Talking About Her Tattoo On Neck

पिछले दिनों दीपिका से उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि ऐसी अफवाह है कि आप प्रेग्नेंट हैं. इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा- क्या मैं प्रेग्नेंट दिखती हूं. मैं आपसे पूछूंगी कि फैमिली प्लानिंग करूं. अगर आप मुझे अनुमति देंगे तो मैं कुछ प्लान करूंगी. अगर मैं प्रेग्नेंट हूं तो 9 महीने बाद आप लोग देख लेंगे.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

Deepika

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: