50 और 60 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में करने वाली अभिनेत्री शकीला की आज जयंती है. शकीला को पहचान फिल्म आर पार के गाने बाबूजी धीरे चलना से मिली थी. शकीला अफगानिस्तान और ईरान के शाही खानदान से ताल्लुक रखती थी. उनका असली नाम बादशाह जहां था.
शकीला का पालन पोषण उनकी बुआ फिरोजा बेगम ने किया. शकीला की बुआ को फिल्में देखने का बहुत शौक था. इसी वजह से शकीला की फिल्मों में दिलचस्पी बढ़ी. उन्होंने फिल्म दास्तान से अपना करियर शुरू किया, जो 1950 में रिलीज हुई थी. शकीला ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया.
शकीला ने गुमास्ता, खूबसूरत, राजरानी दमयंती, सलोनी, सिंदबाद द सेलर, आगोश और अरमान में बतौर बाल कलाकार काम किया था. उन्होंने फिल्म मदमस्तमें पहली बार लीड अभिनेत्री के रूप में काम किया. यह फिल्म 1953 में रिलीज हुई थी.
शकीला ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में 72 फिल्मों में काम किया. शकीला ने एनआरआई बिजनेसमैन जॉनी बार्बर के साथ शादी कर ली. वह 1963 में शादी के बाद यूके जाकर बस गई और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. शकीला का 20 सितंबर 2017 को निधन हो गया. उनका निधन हार्टअटैक पढ़ने की वजह से हुआ था. उस समय शकीला की उम्र 82 साल थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: