मीना कुमारी ने बड़े पर्दे पर बहुत सफलता हासिल की. लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही. उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहा जाता है. मीना कुमारी के पिता चाहते थे कि उनको बेटा हो. लेकिन जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके परिवार वाले बिल्कुल भी खुश नहीं थे. उनके पिता उन्हें अनाथालय छोड़ आए थे.
लेकिन मीना कुमारी की मां की हालत इस वजह से खराब हो गई जिस वजह से बाद में वह मीना कुमारी को घर वापस ले आए. मीना कुमारी के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. इसी वजह से मीना कुमारी ने 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. वह पहले टीवी शोज में काम करती थी.
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. मीना कुमारी को पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मीना कुमारी को सफेद कलर बहुत ज्यादा पसंद था. वह पार्टियों या इवेंट्स में सफेद रंग के कपड़े पहन कर जाना पसंद करती थी.
मीना कुमारी की हाथ की छोटी उंगली कट गई थी. यह बात किसी को भी पता नहीं चली, क्योंकि शूटिंग के दौरान वह बहुत ही सफाई से अपनी इस कमी को छुपा लेती थी. हालांकि मीना कुमारी महज 39 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. जीवन के अंतिम समय में मीना कुमारी को शराब पीने की लत लग गई थी और इसी वजह से उनका निधन हो गया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: