ए आर रहमान सुरों के सरताज हैं. उनकी आवाज रुह को छू जाती है. ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1966 को हुआ था. उनका पूरा नाम अल्लाह रखा रहमान है. आज वह अपना 52 वां जन्मदिन मना रहे हैं. ए आर रहमान जब 9 साल के थे तभी उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. इसके बाद उनकी मां ने उनका पालन पोषण किया.
ए आर रहमान के बचपन का नाम दिलीप कुमार था. लेकिन उन्हें अपना नाम पसंद नहीं था. ए आर रहमान के पिता के निधन के बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया. रहमान की मां को सूफी संत पीर करीमुल्लाह शाह कादरी पर बहुत ज्यादा विश्वास था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पिता के निधन के 10 साल बाद मां के साथ हम कादरी साहब से मिलने गए. वह अस्वस्थ थे और मेरी मां ने उनकी देखभाल की.
वह उन्हें अपनी बेटी मानते थे. मैं तब 19 साल का था. कादरी साहब से मिलने के 1 साल बाद में अपने परिवार के साथ कोदाम्बक्कम में शिफ्ट हो गया. रहमान और उनकी मां को सूफिज्म का रास्ता बहुत पसंद था. इसीलिए उन्होंने सूफी इस्लाम अपना लिया. उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया.
एक बार इंटरव्यू में रहमान ने कहा था- मुझे अपना नाम पसंद नहीं था. इसीलिए मैंने उसे बदल लिया. रहमान ने बताया कि मैं एक ज्योतिषी से मिलने गया और मैं अपना नाम बदलना चाहता था. मुझे अपनी पहचान बनानी थी. तब उन्होंने मुझसे कहा कि अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम मेरे लिए अच्छा रहेगा. मुझे रहमान नाम पसंद आया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: