Also Read

मुकेश अंबानी के घर के नौकरों की सैलरी जानकर खुद को गरीब समझने लगेंगे आप

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति हैं. वह अपनी  लाइफस्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. मुकेश अंबा

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,292,483

Bigg Boss 13: बचपन में विशाल का हुआ था शारीरिक शोषण, फिर इस तरह लिया था बदला

Bigg Boss 13: बचपन में विशाल का हुआ था शारीरिक शोषण, फिर इस तरह लिया था बदला

<-- ADVERTISEMENT -->






कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में वीकेंड के वार पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पहुंचे. यह दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी. इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल ने घरवालों से मुंह दिखाई टास्क करवाया. इस टास्क में सभी घरवालों को अपने जिंदगी के बुरे अनुभवों का खुलासा करना था.

इस टास्क के दौरान आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने अपने साथ हुए कुछ हादसों का जिक्र किया. विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि बचपन में उनका शारीरिक शोषण हुआ था. दो-तीन लड़कों ने उनका शारीरिक शोषण किया था, जिस वजह से वह लड़कों से नफरत करने लगे थे.

यह घटना जब हुई थी तब विशाल 10-11 साल के थे. विशाल ने बताया कि मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया. जब मैंने अपने पापा को बताया तो उन्होंने बहुत मुझे बहुत पीटा था और फिर मैंने इसके बारे में कभी बोलने की हिम्मत नहीं की. इस घटना के बाद मेरे अंदर काफी खामियां आ गई. ना तो मेरा पढ़ाई में मन लगता था और ना ही किसी और काम में.

विशाल ने बताया कि 18 साल का होने के बाद मैंने उन लड़कों को बहुत पीटा था. इस दौरान मधुरिमा ने बताया कि जब वह छोटी थी तो उनके होम ट्यूटर ने उनके साथ छेड़खानी की थी. वह टीचर उनके घर पर पढ़ाने आता था और उनके भाई को किसी ना किसी बहाने बाहर भेजकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Bigg Boss 13

Celebs Gossips

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: