टाटा संस ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी. कराची से मुंबई की पहली फ्लाइट खुद जेआरडी टाटा ने उड़ाई थी. टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा की सफलता की कहानी की तरह उनकी प्रेम कहानी भी बहुत ही दिलचस्प है. ऐसा कहा जाता है कि रतन टाटा की शादी चार बार होते-होते रह गई थी. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया कि उन्हें सबसे पहले एक अमेरिकन लड़की से प्यार हो गया था. उस समय भारत और चीन का युद्ध चल रहा था. टाटा उस लड़की से शादी करना चाहते थे. रतन टाटा इसी बीच भारत आ गए. लेकिन उनकी प्रेमिका भारत नहीं आ सकी जिस वजह से दोनों दूर हो गए और उनकी प्रेमिका ने किसी और के साथ शादी कर ली.
इसके बाद रतन टाटा की जिंदगी में तीन और लड़कियां आई जिनको लेकर उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में जो भी लड़की आई मैंने उस रिश्ते को पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की. लेकिन हमेशा कोई ना कोई परेशानी आ जाती, जिस वजह से मेरी शादी नहीं हो पाई.
रतन टाटा ने किसी भी लड़की का नाम तो नहीं बताया. उनका कहना था कि ऐसा करने से उस लड़की की जिंदगी पर बुरा असर पड़ सकता है. लेकिन रतन टाटा का मानना है कि जो कुछ भी हुआ, वह अच्छा हुआ. अगर आज वह किसी रिश्ते में होते तो शायद थोड़ी समस्याएं बढ़ सकती थी. आज वह जिस मुकाम पर हैं वहां लोगों का प्यार पाकर बहुत खुश हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: