शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कालीचरण, विश्वनाथ, दोस्ताना, क्रांति, काला पत्थर जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीता. उनका डायलॉग खामोश आज भी लोगों को बहुत अच्छा लगता है. शत्रुघ्न सिन्हा को बिहारी बाबू के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनका जन्म पटना में हुआ था. शत्रुघ्न सिन्हा पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गए और उन्हें देव आनंद ने पहला ब्रेक दिया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रेम पुजारी में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें फिल्म साजन में एक पुलिस वाले का किरदार निभाने का मौका मिला. शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात फिल्म मेरे अपने के दौरान पूर्व मिस इंडिया पूनम से हुई जो एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थी. वह कुछ फिल्मों में काम कर चुकी थी. शत्रुघ्न सिन्हा उन्हें देखते ही उनके दीवाने हो गए. फिर दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी.
एक दिन पूनम और शत्रुघ्न ट्रेन से कहीं घूमने जा रहे थे. इसी दौरान शत्रुघ्न ने अपने घुटनों पर बैठ कर पूनम को प्रपोज कर दिया. उन्होंने पूनम को एक लेटर दिया, जिस पर लिखा था- अपने पांव जमीन पर मत रखिएगा ... इस लेटर को पढ़कर पूनम मुस्कुराने लगी और उन्होंने हां कर दी. शत्रुघ्न के भाई राम सिन्हा रिश्ता लेकर पूनम की मां के पास पहुंचे तो वह भड़क उठी. उन्होंने कहा- मेरी बेटी दूध जैसी गोरी और कहां वह लड़का. वह भी चोर की एक्टिंग करता है. वह मेरी बेटी से कैसे शादी करेगा.
फिर राम सिन्हा घर लौट आए. हालांकि बाद में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम ने एक दूसरे से बात की और दोनों की शादी हो गई. ऐसा भी कहा जाता है कि जब पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा की शादी हुई थी, तब शत्रुघ्न सिन्हा का रीना रॉय से अफेयर चल रहा था. रीना रॉय किसी काम के सिलसिले में लंदन गई थी, तभी शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर ली. यह खबर सुनकर रीना तुरंत लंदन से वापस आ गई और शत्रुघ्न सिन्हा से जवाब मांगा.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: