शर्मिला टैगोर अपने जमाने की बहुत ही कामयाब और खूबसूरत अभिनेत्री रहीं. उन्होंने पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था. शर्मिला पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मों में पहली बार बिकनी पहनी. 70 के दशक में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री रहीं. आज शर्मिला टैगोर का जन्मदिन है. शर्मिला टैगोर ने कई ऐसे किरदार निभाए, जिनकी बदौलत वह सुपरस्टार बन गई.
अपर्णा
फिल्म अपुर संसार में शर्मिला टैगोर ने अपर्णा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए उनकी बहुत तारीफ हुई. पहली ही फिल्म से शर्मिला ने लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी.
चंपा चमेली
1964 में रिलीज हुई फिल्म कश्मीर की कली में शर्मिला टैगोर ने एक कश्मीरी लड़की चंपा का किरदार निभाया था. चंपा के किरदार की खूब सारा हुई.
उमा शर्मा
शर्मिला टैगोर ने फिल्म अनुपमा में उमा की भूमिका निभाई थी जिसे उसके पिता बिल्कुल पसंद नहीं करते. उमा से उसके होने वाले पति के दोस्त को प्यार हो जाता है. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया.
दीपा/रूपा
फिल्म इवनिंग इन पेरिस में शर्मिला टैगोर ने डबल रोल निभाया था. शर्मिला टैगोर को डबल रोल में लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया.
रंजना
फिल्म सत्य काम में शर्मिला टैगोर ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की और इस फिल्म से उनको बहुत लोकप्रियता मिली.
वंदना त्रिपाठी
फिल्म आराधना में शर्मिला टैगोर ने वंदना त्रिपाठी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए शर्मिला टैगोर को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: