Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

संजय दत्त ने जेल में कमाए पैसों का क्या किया, जानकर हो जाएंगे इमोशनल

संजय दत्त ने जेल में कमाए पैसों का क्या किया, जानकर हो जाएंगे इमोशनल

<-- ADVERTISEMENT -->






sanjay dutt latest upcoming film
संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' को लेकर चर्चा में है। वे अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। कपिल के शो के दौरान संजय ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। साथ ही संजय ने बताया की उन्होंने जेल में कमाए पैसों का क्या किया। उनकी बात सुन शो में मौजूद हर कोई इमोशनल हो गया।

जानिए विस्तार से -

कपिल ने संजय से पूछा सवाल

sanjay dutt latest upcoming film
दरअसल, शो में कपिल ने संजय से पूछा की फिल्म 'संजू' में दिखाया गया है की आप जेल में फर्नीचर बनाते थे। साथ ही आपने रेडियो पर प्रोग्राम भी शुरू किया था। इसके अलावा आप जेल में न्यूजपेपर से लिफाफे बनाने का काम भी करते थे। आपको ये सब काम सीखने में कितना समय लगा।

संजय ने दिया ये जवाब

sanjay dutt latest upcoming film
कपिल के सवाल का जवाब देते हुए संजय ने कहा, 'कपिल ये सब काम सीखने में मुझे बहुत समय लगा। वैसे तो मैं जेल में काम करना नहीं चाहता था। लेकिन अगर आपको सजा कम करनी है तो जेल में काम करना जरूरी है। इसलिए ना चाहते हुए भी मुझे जेल में काम करना पड़ता था।'

जेल में कमाए पैसों का क्या किया

sanjay dutt latest upcoming film
संजय आगे कहते है, 'जेल में मुझे एक पेपर बैग बनाने के 10 पैसे मिलते थे। मैं ये सब पैसे जमा किए थे। बाद में जेल में कमाए इन पैसों से मैंने अपनी बहनों को राखी का गिफ्ट दिया था।' संजय की बात सुन कपिल समेत सभी दर्शक इमोशनल हो गए और जोर से ताली बजाने लगे।

308 गर्लफ्रेंड के बारे में भी बताया

sanjay dutt latest upcoming film
'संजू' में संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड के बारे में बताया गया है। ऐसे में शो के दौरान उन्होंने 308 गर्लफ्रेंड के बारे में बात भी बात की। उन्होंने कहा की कृति सेनन अपनी 309वीं गर्लफ्रेंड बनाना चाहते है। क्योंकि वे उनके काफी इंप्रेस है।

जानिए फिल्म के बारे में

sanjay dutt latest upcoming film
बात करे संजय की आने वाली फिल्म 'पानीपत' की तो इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभा रहे है। फिल्म 'पानीपत' निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

controversy

Sanjay Dutt

Post A Comment:

0 comments: