सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है. सायरा बानो शुरुआत से ही दिलीप कुमार की दीवानी हुआ करती थीं. सायरा बानो का जन्म 1944 में हुआ था. उनका बचपन लंदन में बीता. सायरा बानो 1960 में मुंबई आई. सायरा बानो अपनी मां की तरह ही बॉलीवुड में काफी सफलता हासिल करना चाहती थीं. बता दें कि सायरा बानो की दादी छमियां बाई दिल्ली में तवायफ थी. उन्हें शमशाद बेगम के नाम से भी जाना जाता था.
सायरा बानो ने फिल्म जंगली से अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म 1961 में रिलीज हुई. इसके बाद उन्हें फिल्म पड़ोसन से बहुत लोकप्रियता मिली. सायरा बानो देखते ही देखते बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्री बन गईं. सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ियों में से एक मानी जाती है. जब सायरा बानो 22 साल की थी तो उन्होंने 44 साल के दिलीप कुमार के साथ शादी की थी.
सायरा बानो जब 12 साल की थी तभी से वह दिलीप कुमार को पसंद करने लगी थी और उनसे शादी करने के बारे में सोचने लगी. दोनों की शादी को 53 साल हो गए हैं. हालांकि सायरा बानो कभी मां नहीं बन पाई. सायरा बानो 1972 में पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी. उन्हें 8 महीने की प्रेगनेंसी में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई. इस दौरान भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.
इसके बाद सायरा बानो कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई. दिलीप कुमार ने बच्चे की चाहत में 1980 में एक तलाकशुदा महिला आसमां रहमान से शादी की. हालांकि कुछ समय बाद दिलीप कुमार को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने 1983 में आसमां रहमान को तलाक दिया और वह फिर से सायरा बानो के पास आ गए.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: