राज बब्बर ने फिल्मों में नाम कमाने के बाद राजनीति के क्षेत्र में भी खूब सफलता हासिल की. राज बब्बर ने 38 साल के फिल्मी करियर में लोगों के दिलों पर राज किया. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने स्ट्रीट थियेटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. राज बब्बर दिल्ली से मुंबई आ गए. फिर उन्होंने अपना करियर मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय के साथ शुरू किया.
फिल्म इंसाफ का तराजू में राज बब्बर ने नेगेटिव भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में राज बब्बर को जीनत अमान के साथ एक रेप सीन शूट करना था, जिसकी वजह से उनके हाथ-पैर फूल गए थे. राज बब्बर को डर था कि वह नए हैं और जीनत अमान बहुत बड़ी अभिनेत्री हैं. अगर उनसे कुछ गलती हो गई तो क्या होगा.
राज बब्बर फिल्मों के अलावा आपने निजी रिश्तो की वजह से भी चर्चा में रहे. जब राज बब्बर बॉलीवुड में नए-नए आए थे तो उनको नादिरा से प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने 1975 में नादिरा के साथ शादी कर ली. राज बब्बर ने दो शादियां की. उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं जूही और आर्य.
राज बब्बर जब फिल्म भीगी पलकें में काम कर रहे थे तो वह स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए. राज बब्बर ने स्मिता पाटिल के लिए अपनी पहली पत्नी को भी छोड़ दिया और स्मिता से शादी कर ली. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से पहली पत्नी के पास लौट आए. राज बब्बर और स्मिता पाटिल का एक बेटा भी है जिसका नाम प्रतीक बब्बर है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: