फिल्मों के जाने-माने अभिनेता राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. उन्होंने 50 के दशक से 90 के दशक तक फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती थीं. राजकुमार बहुत ही बिंदास अभिनेता थे. उनकी अपने दौर में इस वजह से आलोचना भी होती थी, क्योंकि वह अपने समकालीन कलाकारों की बहुत हंसी उड़ाया करते थे.
राजकुमार ने जीनत अमान से लेकर गोविंदा तक सभी का मजाक उड़ाया. लेकिन एक बार उनका पाला धर्मेंद्र से पड़ा. उन दिनों धर्मेंद्र ऐसे अभिनेता थे जिनका किसी से विवाद नहीं हुआ. लेकिन राजकुमार के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से धर्मेंद्र गुस्से से लाल हो गए. यह किस्सा राजकुमार के साथ हुआ था.
राजकुमार लोगों के मिजाज बहुत जल्दी पहचान लेते थे. राजकुमार अक्सर जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच फर्क नहीं समझ पाते थे. वह धर्मेंद्र को जितेंद्र और जितेंद्र को धर्मेंद्र कहकर पुकारते थे. एक दिन पार्टी में कुछ ऐसा ही हुआ जिससे राजकुमार की मुसीबत बढ़ गई और धर्मेंद्र इस वजह से उनसे गुस्सा हो गए.
धर्मेंद्र को गुस्से में देखते हुए भी राजकुमार ने उनसे कहा कि मेरे लिए चाहे राजेंद्र कुमार हो, जितेंद्र हो धर्मेंद्र हो या फिर कोई बंदर हो क्या फर्क पड़ता है. जानी के लिए सब बराबर है. राजकुमार की इस बात से धर्मेंद्र बहुत नाराज हो गए. दोनों के बीच मुश्किल से बातचीत हुआ करती थी. अक्सर राजकुमार अपने साथी कलाकारों को गलत नाम से पुकारते थे. उनकी इस आदत से सब परेशान रहते थे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: