बॉलीवुड के कई सितारों ने नागरिकता कानून को लेकर अपना विरोध जताया. बीते दिनों परिणीति चोपड़ा ने भी जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का विरोध किया था. परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करके घटना की निंदा की थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि परिणीति के ट्वीट की वजह से ही हरियाणा सरकार ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है.
परिणीति ने ट्वीट किया था- अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार ऐसा ही होता रहेगा तो कैब को भूल जाइए. हमें एक अलग बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना बंद कर देना चाहिए. अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों को पीटा जा रहा है. यह बर्बर है.
परिणीति के इस ट्वीट पर लोगों ने लिखा- हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर परिणीति चोपड़ा के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आए ट्वीट के बाद सरकार ने उनसे पल्ला झाड़ लिया है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र मलिक के मुताबिक, परिणीति अब हमारी ब्रांड एंबेस्डर नहीं है.
यूजर्स ने और भी कई बातें लिखी है. एक यूजर ने लिखा- हरियाणा सरकार ने परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया है, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ट्वीट किया.
परिणीति को लेकर कही जा रही ऐसी बातों पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया- खट्टर साहब हरियाणा की बेटियां पढ़ी-लिखी भी है, समझदार भी और अपने विचार व्यक्त रखने का साहस रखने वाली है. उन्हें ब्रांड एंबेसडर से हटाकर और बौखला कर आप उनकी आवाज नहीं दबा सकते. आप कितनों की आवाज दबाओगे और कब तक. परिणीति को 2015 में हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बनाया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: