हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता रहे कादर खान भले ही आज इस दुनिया में ना हो. लेकिन उनके प्रशंसक आज भी मौजूद हैं. कादर खान और अमिताभ बच्चन का एक किस्सा बेहद ही चौंकाने वाला है. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में सफलता दिलाने में कादर खान का बड़ा योगदान रहा. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि कादर खान के करियर के खत्म होने के पीछे अमिताभ बच्चन का बड़ा हाथ था. एक बार कादर खान ने अपने पत्रकार मित्रों से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिस पर शायद किसी को विश्वास नहीं होता.
कादर खान ने कहा था- अगर मैं अमित को सर जी कहकर बुलाना शुरू कर देता तो मेरा करियर यूं एकाएक खत्म ना हो जाता. कादर खान ने बताया कि उन्होंने दक्षिण भारत के एक प्रोड्यूसर से मिलकर फिल्म के बारे में बात की. वह बतौर संवाद लेखक फिल्म लेना चाहते थे. निर्माता ने कादर खान से कहा कि आप सर जी से मिल लो. कादर खान ने तुरंत पूछा- कौन सर जी. निर्माता बोले- आप सर जी को नहीं जानते, अमिताभ बच्चन.
कादर खान ने तुरंत जवाब दिया कि ये सर जी कब से हो गया. अमिताभ बच्चन उस समय बॉलीवुड में बहुत बड़े सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन कादर खान उन्हें अमित कहकर ही बुलाते थे. कादर खान ने उस समय यह कहा था कि इसी वजह से उन्हें खुदा गवाह से बाहर कर दिया गया.
मनमोहन देसाई की फिल्म गंगा जमुना सरस्वती आधी लिखने के बाद उन्हें बीच में छोड़नी पड़ी और अमिताभ बच्चन के अंडरप्रोडक्शन में जो भी फिल्में थी, जिनमें मैं बतौर कलाकार या लेखक काम कर रहा था, वह सारी फिल्में मेरे हाथ से इसी वजह से निकल गई, क्योंकि मैंने अमिताभ बच्चन को सर जी नहीं कहा.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: