अगर आप लोगों ने सीरियल 'कुमकुम- प्यारा सा बंधन' देखा होगा तो आप अभिनेत्री जूही परमार को अच्छी तरह से जानते होंगे। 17 साल पहले इस सीरियल से जूही परिवार ने घर-घर में अच्छी पहचान बनाई थी। उन्होंने सीरियल में एक अच्छी बेटी, अच्छी बहु, अच्छी पत्नी और अच्छी मां का रोल निभाया। लोग उनको रियल लाइफ में भी कुमकुम के नाम से बुलाने लगे। यह आज भी कुमकुम के नाम से पहचानी जाती है। आज से एक अरसा पहले यह शो ऑफ एयर दिया गया।
ज़ी टीवी के हॉरर शो वो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जूही परमार 'विरासत', 'कुसुम', 'देवी', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'तेरे इश्क में' और 'संतोषी मां' जैसे सीरियलों में नजर आ चुकी हैं। साल 2002 में सीरियल कुमकुम- प्यारा सा बंधन प्रसारित होना शुरू हुआ था। इस सीरियल से जूही परमार को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी।
इन्होंने कुछ रियल्टी टीवी शो जैसे कि 'पति पत्नी और वो' और 'किचन चैम्पियन 5' में भी काम किया। यह बिग बॉस सीजन 7 की विजेता भी रह चुकी है। इनको जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। बीच में इनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था। इस बात का खुलासा को जूही परमार ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के दौरान किया था।
कुछ सालों पहले इन्होंने इकोनॉमिक्स टाइम्स को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मैं फिर से वापसी करना चाहती थी। लेकिन वजन के कारण मुझे काफी परेशानी हुई। यह वजन मेडिकल रीजन्स की वजह से बढ़ा था। हालांकि इंडस्ट्री में कोई भी तर्क नहीं चलता है। मेरा सबसे पहला फोकस वजन कम करना है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: