बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद भले ही आज इस दुनिया में ना हो. लेकिन उनके योगदान को हमेशा हिंदी सिनेमा में याद रखा जाएगा. वह अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1930 को हुआ था. लेकिन 3 दिसंबर 2011 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
देव आनंद ने बतौर हीरो पहली बार फिल्म हम एक हैं में काम किया था जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. देव आनंद ने अपनी फिल्मों से बहुत लोकप्रियता बटोरी. हालांकि उनको अपने करियर के दौरान काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. लोगों ने कई बार उनके ऊपर सवाल उठाए.
देव आनंद की फिल्म गाइड को आज भी बहुत पसंद किया जाता है, जो आरके नारायण के उपन्यास के ऊपर बनी थी. इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर लिव इन रिलेशनशिप को दिखाया गया. यह देव आनंद के करियर की पहली रंगीन फिल्म थी. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया. देव आनंद के जीवन से जुड़े कई किस्से हैं.
ऐसा कहा जाता है कि एक दौर में देव आनंद का वाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनने का ट्रेंड इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग उन्हें कॉपी करने लगे. इसी वजह से पब्लिक प्लेस में उनके काला कोट पहनने पर भी बैन लग गया था. ऐसी भी अफवाह थी कि देव आनंद को काले कपड़ों में देखने के लिए लड़कियां छत से कूद जाती थी. देव आनंद ने बॉलीवुड को कई सितारे दिए. उन्होंने कई नई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया. देव आनंद को हिंदी सिनेमा को मॉडर्न बनाने का श्रेय भी दिया जाता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: