बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू पर भद्दी टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उन्हें राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया. पायल काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. पायल रोहतगी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
शशि थरूर ने ट्वीट किया- इसमें संदेह नहीं कि उनकी टिप्पणी झूठी और घटिया है. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करना समझदारी नहीं है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब है कि बिना पुलिस हस्तक्षेप के उन्हें बेवकूफाना बातें करने देना. उन्हें रिहा कर देना चाहिए. सोशल मीडिया पर शशी थरूर के इस ट्वीट पर काफी चर्चा हो रही है.
पायल रोहतगी के विरुद्ध आईपीसी और आईटी अधिनियम की धारा 504, 505 के तहत केस दर्ज किया गया है. हमने पायल को कई बार नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. पायल को जब गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने ट्वीट किया- मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है. इस वीडियो को मैंने गूगल से जानकारी लेकर बनाया था. बोलने की आजादी एक मजाक है.
कुछ समय पहले पायल रोहतगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने मोतीलाल नेहरू के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की और उनकी शादी को तीन तलाक के मुद्दे से भी जोड़ते हुए विवादित बयान दिया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: