बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और निर्देशक फराह खान के विरुद्ध पंजाब में किसी ने शिकायत दर्ज की है. इनके ऊपर एक शो के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है. खबर के मुताबिक, इन तीनों ने एक कॉमेडी प्रोग्राम के दौरान ईसाई धर्मगुरु को लेकर कुछ ऐसे शब्द कहे, जो लोगों को सही नहीं लगे.
शिकायत में यह बताया गया है कि इन लोगों ने शो में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उससे धर्म का अपमान हुआ. यह कार्यक्रम क्रिसमस के दिन ही प्रसारित किया गया था. रवीना, भारती और फराह के विरुद्ध अमृतसर के अजनाला में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने वीडियो की जांच करके मामला दर्ज किया है. यह मामला आईपीसी की धारा 295-ए के तहत दर्ज किया गया है.
एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने बताया कि पुलिस को कार्यक्रम की वीडियो के साथ शिकायत दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि हाल ही में रवीना टंडन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कार्टून की तस्वीर शेयर की थी, जो सीएए के प्रदर्शन से जुड़ी हुई थी. इस तस्वीर में protest और vandalize लिखा हुआ था, जिसकी स्पेलिंग गलत थी. जिस वजह से रवीना टंडन को काफी ट्रोल होना पड़ा था.
वहीं फराह खान को लेकर ऐसी भी अफवाह फैली थी कि वह सलमान खान के बाद बिग बॉस को होस्ट करेंगी, क्योंकि इस बार बिग बॉस 13 का समय बढ़ा दिया गया है. हालांकि बाद में पता चला कि यह सारी खबरें झूठी है. बाद में साफ हुआ कि सलमान खान ही पूरे सीजन में होस्ट बने रहेंगे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: