Also Read

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगरPalak Tiwari Photos: प

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,333,835

मरने के बाद भी इन 7 सितारों को नहीं मिला सम्मान, नंबर 1 के लिए शमशान पहुंचे सिर्फ 9 लोग

मरने के बाद भी इन 7 सितारों को नहीं मिला सम्मान, नंबर 1 के लिए शमशान पहुंचे सिर्फ 9 लोग

<-- ADVERTISEMENT -->






bollywood-celebs-death-mystery
फ़िल्म इंड्रस्ट्री के बहुत से सितारे अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. व्यक्ति के अंतिम संस्कार के समय बहुत बड़ी भीड़ हो जाती है. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बतायेंगे. जिनके अंतिम समय में बहुत कम लोग शोक सभा में शामिल हुए. वह अभिनेता बॉलीवुड में हिट अभिनेताओं में शामिल है. लेकिन इनके अंतिम समय में बहुत कम लोग ही शामिल हुए. आइये जानते है, ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में....

7. सीताराम पांचाल -

bollywood-celebs-death-mystery
सीताराम पांचाल एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता है. उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी फ़िल्में की है. उन्होंने बॉलीवुड से बहुत सारी दौलत और शौहरत कमाई है. लेकिन उनके अंतिम समय मे वह किडनी और लंग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से गुजर रहे थे. उनकी मृत्यु 20 अगस्त 2017 में हो गयी थी. उनके अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे|

6. सदाशिव अमरापुरकर - 
bollywood-celebs-death-mystery
सदाशिव अमरापुरकर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता थे. वह ज्यादातर विलेन, कॉमेडियन, इमोशनल हर तरह के किरदार में नज़र आते है. सदाशिव की मृत्यु फेफड़ों के रोग के कारण 3 नवम्बर 2014 में हो गयी थी. उनके अंतिम समय में बॉलीवुड के ज्यादा सितारे शामिल नहीं हुए थे.

5. परवीन बॉबी - 

bollywood-celebs-death-mystery
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी की मृत्यु 20 जनवरी 2005 में मानसिक बीमारी की वज़ह से हुई थी. परवीन की डेड बॉडी उनकी मृत्यु के तीन दिन बाद मिली थी.डॉक्टरों की रिपोर्ट अनुसार वह कई दिनों से भूखीं थीं.उनके पेट में खाने का कोई टुकड़ा नही था.डॉक्टरों ने ही इनका अंतिम संस्कार किया था|

4. विमी -
bollywood-celebs-death-mystery
विमी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थी. उन्होंने 1977 में बॉलीवुड में डेव्यू किया था. वह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थी. उन्होंने बॉलीवुड से खूब दौलत और शौहरत कमाई थी. लेकिन उन्होंने अपनी शराब की लत और पारिवारिक समस्या की वज़ह से अपना फ़िल्मी करियर बर्बाद कर लिया था. जिसकी वज़ह से उनकी सारी दौलत खत्म हो गयी थी. उनकी मृत्यु 22 अगस्त 1977 में हो गयी थी. उनकी लाश को ठेले से शमशान तक पहुंचाया गया था. उनकी अंतिम यात्रा में सिर्फ 9 लोग ही शामिल हुए थे.

3. गीतांजली नागपाल - 

bollywood-celebs-death-mystery
गीतांजली नागपाल एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थी. वह बहुत ही फैमस एक्टर रह चुकी है. इतनी फैमस एक्टर को दिल्ली की सड़को पर भीख मांगते हुए देखा गया था. इन्हे लोगो ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. वही इनकी मृत्यु हो गयी थी.

2. अचला सचदेव - 
bollywood-celebs-death-mystery
अचला सचदेव एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री थी. उन्होंने 250 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने फिल्मों से खूब पैसा कमाया था. लेकिन इनके अतिम समय में कोई साथ नहीं था. इनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2012 में हो गयी थी. इनके अंतिम संस्कार में इनके बच्चे तक नहीं आये थे. इनकी मृत्यु एक हॉस्पिटल में हुई थी|

1. इंदर कुमार -

bollywood-celebs-death-mystery
इंदर कुमार एक भारतीय अभिनेता थे. इन्होने कई फिल्मों में काम किया है. इंदर के किसी परेशनी की वज़ह से आत्म हत्या करली थी. इनके अंतिम संस्कार में सिर्फ 9 लोग ही शामिल हुए थे.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

controversy

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.