Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

केवल इस एक बात की वजह से आशा पारेख ने अमेरिका के प्रोफेसर से तोड़ दी थी अपनी शादी

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor From The Us. केवल इस एक बात की वजह से आशा पारेख ने अमेरिका के प्रोफेसर से तोड़ दी थी अपनी शादी .

<-- ADVERTISEMENT -->






Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख के लाखों दीवाने हुआ करते थे. लेकिन आज तक आशा पारेख कुंवारी है. उन्होंने शादी नहीं की है. इसके पीछे की वजह का आशा ने खुद खुलासा किया. आशा ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों जीवन भर अकेले रहने का निर्णय किया.

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

आशा पारेख ने वर्व मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शादी से जुड़ा एक सवाल के जवाब में कहा- मैं अपनी बायोग्राफी द हिट गर्ल में भी यह बता चुकी हूं कि मैं नासिर हुसैन से प्यार करती थी. लेकिन वह शादीशुदा थे. इसी वजह से मैंने कभी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की. इससे कहीं ज्यादा अकेले रहना बेहतर था.

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

ऐसा नहीं था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी. मैं कई आदमियों से मिली. लेकिन बाद में पता चला कि वह मेरे लायक ही नहीं थे. आशा ने आगे बताया कि मेरी अमेरिका के प्रोफेसर से शादी होने वाली थी. मैं उनसे मिलने गई और हम रात 2:00 बजे एक कैफे में थे. उसने मुझसे शरारती अंदाज में कहा- मेरी एक गर्लफ्रेंड थी. लेकिन तुम बीच में आ गई.

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

यह सुनते ही मैं हैरान रह गई और फिर मैंने शादी ना करने का निर्णय किया. मेरे दोस्त भी यह जानकर हैरान हुए थे कि मैं जिस शख्स से शादी करने वाली थी, उससे अचानक से अलग कैसे हो गई. आशा पारेख ने अपने करियर में लगभग 80 फिल्मों में काम किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. उनको 1992 में पद्म श्री से भी नवाजा गया.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Asha Parekh

bollywood celebs

Love Story

Post A Comment:

0 comments: