परिचय, शोले, त्रिशूल, राम तेरी गंगा मैली और नूरी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक का 14 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया. गीता सिद्धार्थ काक ने अपना फिल्मी करियर फिल्म परिचय से शुरू किया था, जिसका निर्देशन गुलजार ने किया था. इस फिल्म में जितेंद्र और जया भादुड़ी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
इसके बाद 1973 में रिलीज हुई फिल्म गर्म हवा मैं उनको काम करने का मौका मिला जिसमें उनकी एक्टिंग की बहुत सराहना की गई. गीता ने 70 और 80 के दशक में कई जबरदस्त फिल्में की. इसमें उनकी गमन (1978), सदगति (1981), शौकीन (1982), देश प्रेमी (1982), अर्थ (1982), मंडी (1983) और निशान (1983) जैसी फिल्में शामिल हैं.
गीता ने टेलीविजन होस्ट एवं निर्माता सिद्धार्थ काक के साथ शादी की. सिद्धार्थ काक को टीवी शो सुरभि के लिए जाना जाता है. उन्होंने रेणुका शहाणे के साथ यह शो होस्ट किया. यह शो दूरदर्शन पर 1991 से 2001 तक प्रसारित होता था. गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थी.
गीता ने फिल्मों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी काफी योगदान दिया. उन्होंने समाज सेवा के काफी कार्य किए. सिद्धार्थ और गीता की एक बेटी है जिसका नाम अंतरा काक है. हालांकि अब गीता सिद्धार्थ काक हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: