यश जौहर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी. यश जौहर करण जोहर के पिता थे, जो अपने फिल्म के कलाकारों की बहुत इज्जत करते थे. एक फिल्म के दौरान उन्होंने रीमा लागू से एक वादा किया था जिसे उन्होंने अपनी अंतिम फिल्म तक निभाया. यह वादा उन्होंने श्रीदेवी की जिद की वजह से किया था.
90 के दशक में श्रीदेवी बड़ी स्टार थी. उस समय वह इतनी पॉपुलर थी कि निर्माता-निर्देशक उनकी बात बिना टालमटोल किए स्वीकार कर लेते थे. कई बार तो उन्होंने अपने रोल की वजह से दूसरे कलाकारों के रोल भी कटवा दिए. इस वजह से रीमा लागू को भी मुसीबत झेलनी पड़ी थी. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने अपने शो नच बलिए में इस बात का खुलासा किया था कि श्रीदेवी और रीमा लागू महेश भट्ट की फिल्मों में काम कर रही थी. इस फिल्म में रीमा लागू ने श्रीदेवी की मां की भूमिका निभाई थी. लेकिन दोनों की उम्र में 5 सालों का ही अंतर था.
रीमा लागू की पहचान कुछ फिल्मों की वजह से मां के किरदार की बन गई थी. जब श्रीदेवी ने एडिट के दौरान फिल्म देखी तो उन्हें लगा कि रीमा लागू की परफॉर्मेंस के आगे उनका किरदार थोड़ा फीका है. इसीलिए उन्होंने प्रोड्यूसर और निर्देशक से फिल्म में रीमा लागू का किरदार कम करने को कहा. दोनों श्रीदेवी की बात मान गए और उन्होंने रीमा लागू के किरदार को कट कर दिया.
यश जौहर रीमा लागू का किरदार कम नहीं करना चाहते थे. लेकिन श्रीदेवी की जिद के चलते ऐसा करना पड़ा. इस वजह से यश जौहर ने रीमा लागू से वादा किया कि अब उनकी फिल्मों में रीमा लागू मां का किरदार निभाएंगी. इसके बाद रीमा लागू ने यश जौहर की फिल्म कल हो ना हो, डुप्लीकेट, कुछ कुछ होता है में मां की भूमिका निभाई .
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: