जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इस साल यामी गौतम दो बड़ी फिल्मों उरी और बाला में नजर आई. दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया. यामी हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं और उनको हर बात साफ और सीधे रूप में सुनना ही पसंद है.
यामी गौतम फिल्मों में आने से पहले चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई कर रही थी. वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. वह सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं. वह ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा भी देती हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जमीन लेकर एक ग्रीन हाउस बनाया है, जहां ऑर्गेनिक खेती की जाती है.
जब भी यामी को छुट्टी मिलती है तो वह ग्रीन हाउस को देखने चली जाती हैं. यामी गौतम यह मानती है कि फिट रहने के लिए जिम जाना ही जरूरी नहीं है, बल्कि आप खुले में व्यायाम करें. खुले में व्यायाम करने के लिए उन्होंने एक ट्रेनर की मदद से अपना शेड्यूल बनाया हुआ है, जिसमें वह शारीरिक परिश्रम के अलावा सैनिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाली रस्सियों की कसरत भी करती हैं.
बता दें कि फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने एक किसिंग सीन दिया था जिसको लेकर आयुष्मान खुराना ने बताया कि इस फिल्म से उन्हें लोकप्रियता तो बहुत मिली. लेकिन किसिंग सीन की वजह से उनके शादीशुदा जीवन में 3 सालों तक परेशानी रही.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: