हैदराबाद में कुछ लोगों ने एक युवा महिला पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस को महिला का शव जली हालत में मिला. जिस तरह निर्भया को मदद का भरोसा देकर बस में बैठाया गया था. उसी तरह यहां भी झांसा दिया गया और इंसानियत को शर्मसार कर दिया गया. इस घटना के बाद बॉलीवुड जगत में शोक है और कई फिल्मी सितारों ने इस पर अपना दुख जताया.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- चाहे हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक हो या तमिलनाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ छात्रा हो, जिनके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, एक समाज के रूप में हम विफल हो चुके हैं. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म को 7 साल हो चुके हैं. लेकिन हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. इस मामले में सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. यह सब जल्दी से जल्दी खत्म होना चाहिए.
अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्वीट कर लिखा- गुस्से दुख और हैरानी में हूं. महिलाओं के विरुद्ध यह अमानवीय और अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है. क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है. हम एक व्यवस्था और समाज के रूप में कहां गलत हो रहे हैं. फरहान अख्तर और शबाना आजमी ने भी इस दुर्घटना के बाद अपना दुख जताया.
बता दें कि शमशाबाद के गाचीबोवली इलाके की रहने वाली पशु चिकित्सक बुधवार को कोल्लूरू स्थित पशु चिकित्सालय गई थी. उन्होंने अपनी स्कूटी शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क की. जब वह रात में लौटी तो उन्हें स्कूटी पंचर मिली. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और बताया कि मुझे डर लग रहा है. उनकी बात सुनकर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने को कहा और कैब से आने की बात कही.
पीड़िता की बहन ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उसे मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करने की बात कही. लेकिन इसके बाद पीड़िता का मोबाइल फोन बंद हो गया. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो घर वालों ने टोल प्लाजा के पास छानबीन की. लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को अगली सुबह शादनगर के अंडरपास के समीप उसकी जली हुई लाश मिली.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: