गुरु सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को मुंबई में हुआ था, सरोज ने लगभग 31 साल पहले आई फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' के जरिए बॉलिवुड में लोकप्रियता हासिल की है।
बॉलीवुड फिल्मों में कई बड़े अभिनेत्रियां सरोज खान को अपना गुरु मानते है, बता दे सरोज को 'मदर ऑफ डांस ऐंड कोरियॉग्रफी इन इंडिया' के नाम का सम्मान प्राप्त हुआ था, सरोज ने अपने नाम ऐसे ही कई अवॉर्ड दर्ज करवाए हैं।
सरोज का असल नाम निर्मला नागपाल था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर सरोज खान कर लिया था। बता दे उन्होंने केवल 13 साल के उम्र में शादी कर लिया था अपने से 30 के बड़े डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया, मगर सरोज को बाद में पता चला कि बी सोहनलाल पहले से शादी शुदा है, दोनों अब अलग हो चुके है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: