हेलेन को बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल कहा जाता है. हेलेन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. हेलेन को लाइमलाइट से दूर हुए 18 साल हो गए हैं. हेलेन को आखिरी बार फिल्म मोहब्बतें में देखा गया था, जो 2000 में रिलीज हुई थी. भारतीय सिनेमा में आइटम सॉन्ग लाने का श्रेय भी उन्हीं को दिया जाता है. हेलेन जब तक फिल्मों में रही उनका स्टारडम टॉप पर रहा है.
जब भी वह पर्दे पर थिरकती थी तो सब उनके दीवाने हो जाते थे. हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था. उनकी मां बर्मा की थी. हेलेन का एक भाई और सौतेली बहन जेनिफर भी थी. लेकिन पिता के निधन के बाद उनकी मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली. लेकिन वर्ल्ड वॉर सेकंड के दौरान उनके पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद जापान ने बर्मा पर कब्जा कर लिया तो हेलन का परिवार भारत आ गया.
हेलेन को मुंबई जाने के लिए ब्रिटिश सैनिक ने उन्हें गाड़ी, खाना और दवाइयां दी. इस दौरान हेलन की मां प्रेग्नेंट थी और यात्रा के दौरान उनका मिसकैरेज हो गया. हेलेन की मां कोलकाता में ही रहने लगी. हेलेन घर चलाने के लिए नौकरी ढूंढ रही थी, तभी किसी ने हेलेन को फिल्मों में कोरस डांसर की नौकरी दिलवाई. हेलेन को 19 साल की उम्र में फिल्म हावड़ा ब्रिज में ब्रेक मिला. इस फिल्म का गाना मेरा नाम चिन चिन चिन चू की वजह से हेलेन की किस्मत बदल गई.
हेलेन अपने डांस के अलावा अपनी खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहती थी. कई बार उनके साथ छेड़खानी भी हुई. 1957 में उन्होंने पीएन अरोड़ा से शादी कर ली. लेकिन 16 साल बाद उनकी यह शादी टूट गई. फिर हेलेन की मुलाकात सलीम खान से हुई. सलीम खान हेलेन के दीवाने हो गए. सलीम खान पहले से शादीशुदा थे. लेकिन फिर भी उन्होंने हेलेन से शादी कर ली. हेलेन और सलीम खान ने एक बच्ची को गोद भी लिया, जो उन्हें सड़क पर मिली थी जिसका नाम अर्पिता खान है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: