Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जब इस हीरो के साथ वक्त बिताने के लिए रेखा ने निर्देशक के सामने रखी थी ऐसी शर्त

जब इस हीरो के साथ वक्त बिताने के लिए रेखा ने निर्देशक के सामने रखी थी ऐसी शर्त

<-- ADVERTISEMENT -->






बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं. एक समय ऐसा भी आया, जब रेखा ने उनकी फिल्म को छोड़ दिया था. रेखा अमिताभ बच्चन के साथ वक्त बिताने के लिए फिल्म का शेड्यूल तक बदलवाने के लिए तैयार थी और इसी वजह से उन्होंने फिल्म तक छोड़ दी थी.

ranjeet-birthday-special-when-rekha-reject-his-film-schedule-to-spend-time-with-amitabh-bachchan

90 के दशक में रंजीत फिल्म कारनामा बना रहे थे, जिसके लिए उन्होंने रेखा और धर्मेंद्र की जोड़ी को साइन किया था. उन दिनों रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती थी. रंजीत ने फिल्म का शेड्यूल शाम का रखा था. लेकिन रेखा इससे परेशान थी. उन्होंने शुरुआत में तो कुछ नहीं कहा.

ranjeet-birthday-special-when-rekha-reject-his-film-schedule-to-spend-time-with-amitabh-bachchan

लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने एक दिन रंजीत से कहा- क्या तुम फिल्म का शेडूल मॉर्निंग में शिफ्ट कर सकते हो. शाम के समय में मैं अमिताभ के साथ वक्त बिताना चाहती हूं. रेखा फिल्म की हीरोइन थी तो रंजीत ने उनकी बात मान ली. इस बात का खुलासा रंजीत ने कुछ सालों पहले ही किया था. रंजीत ने बताया कि रेखा ने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मैं फिल्म का शेड्यूल मॉर्निंग में शिफ्ट कर दूं, क्योंकि वह शाम का समय अमिताभ के साथ गुजारना चाहती थी.

ranjeet-birthday-special-when-rekha-reject-his-film-schedule-to-spend-time-with-amitabh-bachchan

चूंकि रेखा फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इसीलिए मैं उनकी रिक्वेस्ट मानने के लिए राजी हो गया. रंजीत अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ही परेशान थे तो ऐसे में धर्मेंद्र ने उनको सलाह दी कि वह फिल्म में रेखा की जगह अनिता राज को साइन कर ले. लेकिन रंजीत ने के बाद यह फिल्म विनोद खन्ना और फराह नाज को लेकर बनाई थी. लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप हो गई. रंजीत का कहना था कि यह फिल्म रेखा ने अमिताभ की वजह से छोड़ी थी.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Post A Comment:

0 comments: