बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला 13 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही है. जूही चावला ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया. बॉलीवुड में आने से पहले जूही ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.
जूही चावला ने फिल्म सल्तनत से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो 1986 में रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप हो गई. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली तो उन्होंने फिर से बॉलीवुड में वापसी की. यहां उन्हें फिल्म कयामत से कयामत तक में पहला बड़ा ब्रेक मिला. यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई. इस फिल्म के लिए जूही को फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला.
इसके बाद जूही चावला का स्टारडम बढ़ता गया. 1992 में जूही चावला ने फिल्म बोल राधा बोल में ऋषि कपूर के साथ काम किया था जिसमें लोगों ने जूही चावला की एक्टिंग को बहुत पसंद किया और दोनों की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया. जूही चावला ने इसके बाद बैक टू बैक 3 हिट फिल्में दी. जूही चावला ने आइना,हम हैं राही प्यार के, डर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया.
फिल्म हम हैं राही प्यार के में जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया. 1990 से 1999 के बीच जूही की ज्यादातर फिल्में हिट रही. इसी वजह से जूही को 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है. 1995 में जूही चावला ने कारोबारी जय मेहता के साथ शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं. जूही के भाई बॉबी चावला रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सीईओ थे. हालांकि उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिसके बाद यह कंपनी शाहरुख खान ने खरीद ली.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: