धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पुराने घर की तस्वीर शेयर की, जहां उनका बचपन बीता. धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा- मेरे बाबूजी का घर, इस दर से आते जाते, घर के उसके दर पर माथा टेकते, दुआएं मांगते गुजरता था. मैं आभारी हूं, उस ने सुन ली. इस घर ने बड़े प्यार से आशीर्वाद देकर विदा किया था. यह घर मेरे बापू जी का घर है. यही बचपन गुजरा था, बहुत याद आता है दोस्तों.
Friends, mera bachpan , kuchh aisa hi tha . Aaj bhi, apne farm par main, zara bhar gobar bhi ikkatha kar leta hoon. Khaadh iski JAAN hai mere kheton ki 🙏zameen khet khaad Paani Shaan👍 hain kisan ki 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🍀 pic.twitter.com/1CalkHhwFT— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 2, 2019
धर्मेंद्र ने आगे लिखा- खुशियां बांटता, दर्द सुनाने लगा. नहीं-नहीं, आज के बाद कभी नहीं. धर्मेंद्र की इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि वह अपने पुराने घर को बहुत याद कर रहे हैं और उन्हें अपना बचपन भी याद आ रहा है. सोशल मीडिया प्रशंसक और दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी, जो 1960 में रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र को आयरन मैन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. धर्मेंद्र बहुत ही हैंडसम हुआ करते थे और उनकी दीवानी अभिनेत्रियां भी हुआ करती थी. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: