हेलेन वह नाम है जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है. हेलेन को बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल कहा जाता है. भारतीय सिनेमा में आइटम सॉन्ग लाने का श्रेय भी उन्हीं दिया जाता है. हेलेन जब तक फिल्मों में रही, उनका स्टारडम बरकरार रहा. लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही.
हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 में बर्मा में हुआ था. लेकिन हेलेन के पिता का निधन हो गया तो उनकी मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली. हालांकि वर्ल्ड वॉर सेकंड के दौरान उनके दूसरे पिता भी मर गए, जिसके बाद जापान ने बर्मा पर कब्जा कर लिया तो हेलेन का पूरा परिवार भारत आ गया. इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
हेलेन की मां ने कोलकाता में रुकने का निर्णय किया. वह नर्स के रूप में काम करने लगी. हेलेन की मां की सैलरी बहुत कम थी जिसमें घर खर्च भी नहीं चलता था. हेलेन की मां की मुलाकात कुकु मोरे से हुई जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थी. हेलेन नौकरी ढूंढ रही थी, तभी कुकु ने हेलेन को फिल्मों में कोरस डांसर की नौकरी दिलवाई. हेलेन को फिल्म हावड़ा ब्रिज से ब्रेक मिला. इस फिल्म का गाना मेरा नाम चिन चिन चू की बदौलत हेलन की किस्मत बदल गई. हेलेन इतनी खूबसूरत थी कि उन्हें घर से बाहर निकलते समय बुर्का पहनना पड़ता था. इस वजह से वह कई बार छेड़छाड़ का शिकार हुई.
1957 में हेलेन ने पीएन अरोड़ा से शादी कर ली. लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया. हेलेन की मुलाकात 1962 में सलीम खान से हुई. हालांकि सलीम खान पहले से ही शादीशुदा थे. हेलेन ने सलीम खान से शादी कर ली. कुछ सालों बाद हेलेन का रिश्ता सलीम खान के घर वालों से अच्छा हो गया और आज वह खुशहाल जिंदगी जी रही है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: