संजीव कुमार ने 47 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अगर वह आज जिंदा होते तो उनकी उम्र 80 साल होती. संजीव कुमार ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. उनके द्वारा फिल्म शोले में निभाया गया ठाकुर का किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया. संजीव कुमार को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
संजीव कुमार को हमेशा इस बात का डर सताता था कि वह जल्द ही दुनिया को अलविदा कह देंगे. इसके पीछे उनका एक डर था, जो उनके मन में बैठ गया था. संजीव कुमार के घर के सभी मर्दों की मौत 50 से कम उम्र में ही हो गई थी. संजीव कुमार को भी यही लगता था कि वह 50 से कम उम्र में दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे.
ऐसा कहा जाता है कि एक बार संजीव कुमार को नूतन ने सेट पर थप्पड़ मार दिया था. फिल्म देवी की शूटिंग चल रही थी जिसमें संजीव कुमार हीरो थे और नूतन हीरोइन थी. शूटिंग के दौरान सेट पर एक पत्रिका में छपी अपनी और संजीव के अफेयर की खबर को देखते ही नूतन गुस्सा हो गई और उन्होंने संजीव कुमार को एक कोने में बुलाकर उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया.
आपको शायद पता नहीं होगा लेकिन फिल्म शोले में ठाकुर का किरदार धर्मेंद्र निभाना चाहते थे. लेकिन उस समय हेमा मालिनी के दो दीवाने थे. एक धर्मेंद्र और एक संजीव कुमार. निर्देशक रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र से कहा कि तुम वीरू का रोल निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा समय हेमा मालिनी के साथ रोमांस कर पाओगे. लेकिन अगर तुम ठाकुर बनोगे तो मैं संजीव कुमार को वीरू का रोल दे दूंगा. इसके बाद धर्मेंद्र ने ठाकुर बनने की जिद छोड़ दी.
दोस्तों आपको फिल्म शोले में ठाकुर का किरदार कैसा लगा था, कमेंट करके जरूर बताएं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: