अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म झुंड कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म के ऊपर चोरी का आरोप लगा है. इसी वजह से फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नागराज मंजुले, टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार और अमिताभ बच्चन को कॉपीराइट उल्लंघन के तहत फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने नोटिस भेज दिया है.
नंदी कुमार का आरोप है कि फिल्म निर्माताओं ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और अब वह कोर्ट जाने की योजना में है. नंदी ने बताया कि साल 2017 में उन्होंने एक स्लम सॉकर खिलाड़ी अखिलेश पॉल के जीवन पर फिल्म बनाने का अधिकार खरीदा था.
नंदी चिन्नी कुमार ने अखिलेश के जीवन पर स्लम सॉकर नामक बाइलिंग्वल फिल्म लिखने और निर्देशित करने की योजना बनाई थी. अखिलेश एक ऐसा व्यक्ति है जो नागपुर की बस्ती में पैदा होता है और उसे नशे की लत लगी होती है. लेकिन उसकी फुटबॉल में बहुत रुचि होती है और वह अपनी मेहनत के दम पर होमलेस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कप्तान बन जाता है.
नागराज मंजुले ने विजय बरसे के जीवन पर फिल्म बनाने का अधिकार खरीदा, जो अखिलेश के कोच है. नंदी के अनुसार नागराज मंजुले ने अखिलेश पॉल से 4 लाख रपए में अधिकार खरीदने का दावा किया था. लेकिन उनके पास डॉक्यूमेंट नहीं है. नंदी ने बताया कि अखिलेश ने उन्हें राइट्स बेचने की बात से इंकार कर दिया है. नागराज मंजुले ने मुझे अपमानित किया और बिना कागजात दिखाए सेटलमेंट करने के लिए मजबूर किया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: