Also Read

Potluck Season 2 Download 720p, 480p, HD Watch Online

Potluck Season 2 Download 720p, 480p, HD Watch Online | Potluck Season 2 Download Available on Tamilrockers and Oth

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,255,574

जानें कौन था 'शक्तिमान' में किलविश का किरदार निभाने वाला अभिनेता और अब क्या कर रहा है

जानें कौन था 'शक्तिमान' में किलविश का किरदार निभाने वाला अभिनेता और अब क्या कर रहा है

<-- ADVERTISEMENT -->






90 के दशक में शक्तिमान सीरियल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय था. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब इस शो को देखना पसंद करते थे. शक्तिमान के अलावा इसका विलेन किलविश भी बहुत लोकप्रिय था. उसका डायलॉग अंधेरा कायम रहे बच्चों की जुबान पर हमेशा चढ़ा रहता था. इस सीरियल को बंद हुए कई साल हो गए है. लेकिन आज भी लोगों को इस शो के किरदार याद है.
shaktimaan villian kilvish role played by surendra pal singh

क्या आप जानते हैं कि इस शो में किलविश का किरदार किसने निभाया और आज वह अभिनेता क्या कर रहा है. किलविश का किरदार अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निभाया था. सुरेंद्र महाभारत में द्रोणाचार्य, चाणक्य ने महात्मा चाणक्य और दीया और बाती हम जैसे सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुके हैं.

shaktimaan villian kilvish role played by surendra pal singh
एक बार सुरेंद्र ने बताया कि मुकेश खन्ना को लगता था कि किलविश का किरदार केवल अमरीश पुरी ही निभा सकते हैं. तब सुरेंद्र ने कहा कि अगर किसी और से करवाओगे तो पता चलेगा कि कौन कर सकता है और कौन नहीं. इसके बाद मुकेश खन्ना ने सुरेंद्र से कहा कि आप करके दिखाओ तो जाने. इस तरह सुरेंद्र को किलविश का किरदार मिल गया.

shaktimaan villian kilvish role played by surendra pal singh
खास बात तो यह रही कि किलविश का किरदार निभाने के लिए सुरेंद्र 15 दिनों तक अंधेरे में रहे थे. सुरेंद्र ने किलविश का किरदार बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया. लोगों ने उनके किरदार को बहुत पसंद किया. सुरेंद्र ने हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. सुरेंद्र आखिरी बार फिल्म रंगून में नजर आए थे. वह अभी भी एक्टिंग इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट भी हैं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Serials

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: