बॉलीवुड में पिछले कई सालों से तीन खान सुपरस्टार्स राज कर रहे है। लेकिन बीते कुछ सालों में बॉलीवुड में ऐसे कई नए स्टार्स आए है जो इन सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहे है। आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान ये तीनों स्टार्स हर साल एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में देते है। लेकिन साल 2019 ना तो आमिर ना सलमान और ना ही शाहरुख़ के नाम रहा। ये साल अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स के नाम रहा। इन स्टार्स ने बैक टू बैक हिट फिल्में दी है।
जानिए विस्तार से -
1. अक्षय कुमार
पिछले कुछ सालों से अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस साल अब तक अक्षय की 3 फिल्में 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' और 'केसरी' रिलीज हुई। 'मिशन मंगल' ने 200 करोड़ रुपए, 'हाउसफुल 4' ने 206 करोड़ रुपए और 'केसरी' ने 153 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस तरह अक्षय की तीनों फिल्मों ने कुल मिलाकर 559.16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
2. ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन के लिए भी साल 2019 बेहद खास रहा। ऋतिक रोशन ने इस साल दो फिल्मों 'सुपर 30' और 'वॉर' में काम किया। 'सुपर 30' ने 146.10 करोड़ रुपए तो वहीं 'वॉर' ने 318 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस तरह ऋतिक ने अपनी दोनों फिल्मों के जरिए बॉलीवुड को कुल मिलाकर 464.10 करोड़ रुपए कमाकर दिए है।
3. आयुष्मान खुराना
आयुष्मान इस साल 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी हिट फिल्मों में नजर आए। उनकी फिल्म 'आर्टिकल 15' ने 63.05 करोड़ रुपए और 'ड्रीम गर्ल' ने 139.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं हाल ही में आई उनकी फिल्म 'बाला' ने 105.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस तरह आयुष्मान की इस साल आई तीनों फिल्मों ने कुल मिलाकर 308.62 करोड़ रुपए कमाए है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: