सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय सिनेमा पर अपनी राय दी. उन्होंने शाहरुख को एक मेल स्टॉकिंग शैली की फिल्में करने वाला कलाकार बताया.
जूम को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा- मेल स्टॉकर भारतीय सिनेमा की एक शैली बन चुकी है. इस दौरान सैफ ने मजाकिया अंदाज में कहा- शाहरूख ने मेल स्टॉकर यानी लड़कियों का पीछा करने वाले के किरदार के दम पर शुरुआत में अपना करियर बना लिया.
उन्होंने फिल्म रांझणा में धनुष द्वारा निभाए गए किरदार और फिल्म डर में शाहरुख खान द्वारा निभाए गए किरदार को इस कैटेगरी में रखा. इस बात पर सैफ ने हैरानी भी जताई कि इस तरह के किरदार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हैं. सैफ ने यह भी कहा कि हमारी फिल्मों में वही दिखाया जाता है, जिसे ऑडियंस देखना पसंद करती है. कहीं ना कहीं यह किरदार बाहर देशों की फिल्मों के भी हो सकते हैं.
कई बार ऐसा इस वजह से भी होता है कि हमने वहां के कॉन्सेप्ट्स भी कॉपी किए होते हैं. बता दें कि शाहरुख की फिल्म बाजीगर जेम्स डियर्डन की फिल्म एक किस बिफॉर डायिंग से प्रेरित होकर बनाई गई थी. यह एक फिल्म है, जिसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाती है जो एक परिवार से बदला लेने के लिए उनके घर की सभी लड़कियों को मारने लग जाता है.
दोस्तों आपको शाहरुख की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, कमेंट करके जरूर बताएं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: