बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, मशहूर कॉमेडियन कादर खान का आज जन्मदिन है. कादर खान ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए.लेकिन जिंदगी के अंतिम समय में जैसे वह गुमनाम हो गए थे. कादर खान का 31 दिसंबर 2018 को निधन हो गया.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, कादर खान निधन से कुछ देर पहले ही कोमा में चले गए. उन्होंने मरने से 5 दिन पहले खाना-पीना छोड़ दिया था. कादर खान ने आखिरी बार अपनी बहू साहिस्ता यानी सरफराज की पत्नी के हाथों से बना खाना खाया था. उन्होंने अस्पताल का खाना नहीं खाया था.
कादर खान को काफी समझाया गया, लेकिन वह खाना नहीं खा रहे थे. कोई उनसे कुछ भी पूछता तो वह आंखों से इशारा कर रहे थे. यही कादर साहब के आखिरी शब्द भी थे. कादर खान के दोस्त ने कहा था- वह असली पठान थे. 5 दिन तक उन्होंने कुछ भी खाया-पिया नहीं. लेकिन फिर भी वो 120 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे.
कादर खान कॉलेज के दिनों से ही अभिनय में भाग लेते थे. एक बार दिलीप कुमार ने उनको देखा और उनके अभिनय को देखकर उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए बोला. कादर खान ने फिल्म दाग में पहली बार काम किया, जिसमें उन्होंने वकील की भूमिका निभाई. कादर खान ने कई फिल्मों के डायलॉग भी लिखें. फिल्म रोटी के डायलॉग लिखने के लिए कादर खान को एक लाख 20 हजार रुपए की फीस मिली थी, जो उस समय बहुत ज्यादा थी.
दोस्तों आपको कादर खान की कौन सी कॉमेडी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, कमेंट करके जरूर बताएं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: