बिग बॉस 13 शुरू होते ही विवादों में घिर गया है. इस विवाद के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि बिग बॉस में इस बार लड़के और लड़कियां एक साथ बैड शेयर कर रहे हैं, जिसकी वजह से प्रशंसकों ने इस शो को बंद करने की मांग उठाई. इसको देखते हुए निर्माताओं ने कॉन्सेप्ट बदल दिया. लेकिन अब भी मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
कुछ दिन पहले भाजपा विधायक ने मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें बिग बॉस 13 को बंद करने की मांग की गई थी. अब ऐसी खबरें आ रही है कि 1 हफ्ते में बिग बॉस 13 को लेकर फैसला हो जाएगा. गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर बिग बॉस 13 को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की थी. इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि एक हफ्ते में हमें इस शो के कंटेंट से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी, जिसके बाद यह साफ होगा कि शो में क्या दिखाया जा रहा है. नंद किशोर ने आरोप लगाया है कि बिग बॉस 13 का प्रसारण प्राइम टाइम के स्लॉट में किया जा रहा है, जिसके कंटेंट में बहुत अश्लीलता और फूहड़ता का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे परिवार वालों के साथ देखना भी मुश्किल हो रहा है. यह भारतीय परंपराओं और संस्कृति के विरुद्ध है.
बता दें कि लोगों ने बिग बॉस 13 की वजह से सलमान खान को भी काफी ट्रोल किया. करणी सेना के लोगों ने सलमान के घर के बाहर प्रदर्शन किया, जिनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और सलमान खान के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दोस्तों आपको क्या लगता है कि बिग बॉस 13 बंद होना चाहिए या नहीं, कमेंट करके जरूर बताएं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: