अक्षय कुमार केवल फिल्मी हीरो ही नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में भी कई लोगों के लिए हीरो हैं. वह जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते हैं. जब भी देश में कोई मुसीबत आती है तो वह मदद के लिए सबसे पहले हाथ बढ़ाते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने एक करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है.
बीते दिनों बिहार में बाढ़ की वजह से गंभीर हालात हुए जिसकी वजह से लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ. लोगों का रोजगार-घर सब कुछ छिन गया. कुछ परिवार तो ऐसे थे जिनकी हालत बद से बदतर हो गई. जो लोग दूसरों को रोजगार देते थे, वह भी खुद रोटी के लिए भटक रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की मदद से कुछ ऐसे परिवारों को ढूंढा गया, जिनका इस बाढ़ की वजह से सब कुछ खत्म हो गया. इनमें से 25 ऐसे परिवारों का चयन हुआ, जो बहुत ज्यादा प्रभावित हुए. अक्षय कुमार छठ पूजा के मौके पर इन परिवारों को 4-4 लाख रुपए देंगे.
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई है जो इस साल रिलीज हुई उनकी बाकी फिल्मों से कमजोर साबित हुई है. इस फिल्म में कई बड़े-बड़े सितारे हैं, लेकिन फिर भी यह फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म पहले दिन 20 करोड़ का आंकड़ा भी भी पार नहीं कर सकी. जबकि रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थी. लेकिन इस फिल्म को दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं.
दोस्तों आपको अक्षय कुमार द्वारा किए गए इस नेक काम के बारे में जानकर कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: