करण जौहर के पिता और बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक एवं निर्माता यश जौहर का जन्म लाहौर में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में दोस्ताना, मुकद्दर का सिकंदर, अग्निपथ, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इस पोस्ट में हम आप को उनके जन्मदिन पर कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। आई जानते हैं
देश का विभाजन होने के बाद यश जौहर की फैमिली दिल्ली आ गई और यहां आकर यश जौहर के पिता ने 'नानकिंग स्वीट्स' नाम से मिठाई की दुकान खोली। 9 भाई-बहनों में यश सबसे पढ़े-लिखे थे। इस कारण उनके पिता ने अपने बेटे को मिठाई की दुकान पर बैठा दिया। वह दुकान पर हिसाब किताब करते थे। लेकिन यश जौहर को यह काम करना पसंद नहीं था।
यश जौहर की मां ने कहा कि बेटा तुम्हारा यहां कुछ नहीं होने वाला। तुम इसलिए मुंबई चले जाओ। यश की मां ने घर से गहने चुरा लिए और पैसे भी गायब कर दिए। चोरी का शक सिक्योरिटी वाले पर गया जिस कारण उसकी पिटाई हुई। यश जौहर मुंबई आ गए ।लेकिन शुरुआती दिनों में उनको काफी संघर्ष करना पड़ा।
वे टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़ पेपर में फोटोग्राफर बनना चाहते थे। मधुबाला की एक तस्वीर की वजह से उनका कैरियर बना। बताया जाता है कि उस वक्त यश जौहर अंग्रेजी बोलते थे। मधुबाला उस दौर में किसी को तस्वीर नहीं लेने दे दी थी। लेकिन यश जौहर ने उनसे अंग्रेजी में बातचीत की। इस कारण मधुबाला इंप्रेस हो गई। यश जौहर ने मधुबाला की तस्वीर ले ली और टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस पहुंच गए। इसके बाद उनको नौकरी मिल गई।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: