जाने-माने फिल्म निर्माता यश जौहर ने दोस्ताना, मुकद्दर का सिकंदर, अग्निपथ, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया। यश जौहर, करण जोहर के पिता थे और उनकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वे स्टार्स का बहुत सम्मान करते थे। एक फिल्म के दौरान यश जौहर ने एक्ट्रेस रीमा लागू को वादा किया था और मरते दम तक उस वादे को निभाया भी था। श्रीदेवी की जिद के आगे यश जौहर ने रीमा लागू को वह वादा किया था।
आप लोग जानते हैं कि श्रीदेवी 90 के दशक की जानी-मानी और लोकप्रिय एक्ट्रेस थी। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक उनकी बातों को टाल नहीं सकते थे। अपने रोल के चलते कभी-कभी तो वे दूसरे स्टार्स का रोल कटवा देती थी। रीमा लागू को इस बात का शिकार होना पड़ा। इसका खुलासा सरोज खान के शो नच बलिए में हुआ था।
फिल्म गुमराह में श्रीदेवी एवं रीमा लागू एक साथ काम कर रही थी। इस फिल्म में रीमा लागू को श्रीदेवी की मां का किरदार निभाना था। दोनों की उम्र में सिर्फ 5 साल का अंतर था। कुछ फिल्मों के चलते उनकी पहचान लोगों को मां के रूप में हुई। फिल्म की एडिटिंग जब श्रीदेवी ने देखी तो उनको अपना किरदार रीमा लागू के आगे कुछ फीका लगा। इसके बाद ही श्रीदेवी ने यश जौहर को कहा कि आप रीमा लागू का रोल थोड़ा कम करें।
फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनों श्रीदेवी की बात मान गए और उनके रोल को कम कर दिया गया। हालांकि यश जौहर ऐसा नहीं चाहते थे। लेकिन श्रीदेवी की जिद के आगे उनको ऐसा करना पड़ा। इसके चलते यश जौहर ने रीमा लागू से वादा किया था कि मैं आपको आने वाली फिल्मों में मां का रोल दूंगा। यश जौहर द्वारा निर्मित की गई 'कल हो ना हो', 'डुप्लीकेट' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में रीमा लागू ने मां का रोल निभाया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: