हाल ही में मॉडल-एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह ने एक बेटी को जन्म दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मां बनने के अनुभव को शेयर किया। बता दें कि ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपनी बेटी को पानी के अंदर जन्म दिया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने वॉटर बर्थ डिलीवरी तकनीक का इस्तेमाल करके प्राकृतिक तरीके से अपने बच्चे को पानी में जन्म दिया। क्या आप जानते हैं कि वॉटर बर्थ डिलीवरी क्या है और यह कैसे होती है।
ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपने पति और बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि शिशु को जन्म देने से पहले ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे बच्चे को पानी के अंदर जन्म देंगी। वह चाहती थी कि उनका बच्चा दुनिया में बिना किसी दवा की मदद के आए। ब्रूना ने बताया कि उन्होंने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपनी मां, पति और डॉक्टर की सहायता से जन्म दिया।
क्या होती है वॉटर बर्थ डिलीवरी
वॉटर बर्थ डिलीवरी डिलीवरी नॉर्मल डिलीवरी का नवीनतम प्रकार है, जिसमें प्रसव के दौरान पीड़ा बहुत ही कम होती है। अध्ययन के मुताबिक,वॉटर बर्थ डिलीवरी में नॉर्मल डिलीवरी से तकरीबन 40 फ़ीसदी कम दर्द की अनुभूति होती है। गर्म पानी के संपर्क में आने से टिशू मुलायम हो जाते हैं, जिस वजह से योनि में होने वाला खिंचाव कम हो जाता है।
इसके लिए मां के शरीर को गर्म पानी के टब में रखा जाता है और शिशु का जन्म उसी गर्म पानी में होता है। प्रसव पीड़ा शुरू होने के लगभग 3 से 4 घंटे के बाद ही डॉक्टर की सलाह पर पूल में महिला को लिटाया जाया जाता है। गर्म पानी होने की वजह से मां के शरीर से ज्यादा मात्रा में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे प्रसव पीड़ा बहुत कम होती है और ज्यादा दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती है। दोस्तों आपको क्या लगता है कि बच्चे की डिलीवरी के लिए वॉटर बर्थ डिलीवरी कैसी है, COMMENT करके जरूर बताएं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: